कोलकाताःबंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक सनसनीखेज खुलासा किया है. ममता ने कहा माओवादी और माकपा का एक धड़ा मुङो मारने की ताक में है.
उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह मेरी हत्या करने का प्रयास करेंगे. ममता की ओर से लगाये गये इस आरोप के बाद माकपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.