28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों से 50 लाख उड़ाने के मामले में छह दबोचे गये

कोलकाता : दूसरे राज्यों के बैंकों से 50 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में कर्नाटक पुलिस ने मानिकतल्ला थाने की पुलिस के साथ मिलकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य युवकों से पूछताछ जारी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष बनर्जी (45) और विकास साव (30) बताये गये है. […]

कोलकाता : दूसरे राज्यों के बैंकों से 50 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में कर्नाटक पुलिस ने मानिकतल्ला थाने की पुलिस के साथ मिलकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य युवकों से पूछताछ जारी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष बनर्जी (45) और विकास साव (30) बताये गये है. संतोष को गरिया इलाके से व विकास को उल्टाडांगा इलाके के हाडको मोड़ से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ कर चार अन्य युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

सभी से पूछताछ जारी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि ऑनलाइन के जरिये क्रेडिट कार्ड से 20 लाख रुपये धोखाधड़ी के मामले में कर्नाटका पुलिस महानगर आयी थी. यहां गरिया इलाके में एक गैर सरकारी बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते समय संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उससे पूछताछ के बाद विकास द्वारा फर्जी दस्तावेज देकर उसे यहां भेजने की जानकारी मिली. जिसके बाद विकास को उल्टाडांगा इलाके में बुलाया गया. जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दोनों ने बताया कि फर्जी दस्तावेज से बैंकों में अकाउंट खुलवा कर उस अकाउंट में यह गिरोह धोखाधड़ी के रुपये ट्रांसफर करते थे. इस रुपये को अकाउंट से निकाल लेने के बाद अकाउंट बंद कर दूसरे बैंक में नये नाम से अकाउंट खोल लेते थे. इस तरह से यह गिरोह कर्नाटक के अलावा विभिन्न राज्य के कई अन्य बैंकों से 50 लाख से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी कर चुके है. इस गिरोह में जुड़े चार अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है. जिसके बाद असल आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें