कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय के अंदर एक छात्रा के साथ कैंपस के अंदर छेड़खानी कांड में गिरफ्तार दो छात्रों को अलीपुर कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गयी. गिरफ्तार छात्रों के नाम निखिल दास और सोनू कुमार बताये गये है. दोनों यादवपुर विश्वविद्यालय में तीसरे वर्ष के सिविल व दूसरे वर्ष के मैकानिकल के छात्र है. घटना के बाद गिरफ्तार होकर पुलिस हिरासत के बाद दोनों को 27 अक्तूबर तक जेल हिरासत में भेजा गया था.
सोमवार को अदालत खुलने के बाद दोनों छात्रों कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनके वकील अनिर्वाण गुहा ठाकुरता ने माननीय न्यायाधीश से कहा कि दोनों छात्रों का हाल ही में परीक्षा होने वाला है. इसके लिए उन्हें पढ़ाई व परीक्षा के लिए तैयारी के लिए जमानत दी जाय. इस आवेदन को सुनने के बाद अदालत ने 15 सौ रुपये निजी मुचलके पर दोनों छात्रों को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया.
इस निर्देश के साथ हीं माननीय न्यायाधीश ने छात्रों को सप्ताह में एक दिन इस केश के जांच अधिकारी के पास हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार कैंपस के पूर्व छात्र देबब्रत मंडल (23) को भी 14 अक्तूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे भी अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 10 नवंबर तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.