कोलकाता : छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन कर रहे यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने कक्षा बहिष्कार पर अपना सुर नरम करते हुए घोषणा कि वे क्लास करेंगे, लेकिन एटेंडेंस नहीं देंगे. सोमवार को भी यादवपुर व अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के इस्तीफे की मांग पर कॉलेज स्ट्रीट में जुलूस निकाला.
यह जुलूस कॉलेज स्ट्रीट से निकल कर विधान सरणी और बिडन स्ट्रीट होते हुए फिर कॉलेज स्ट्रीट में समाप्त हुआ. दूसरी ओर, विश्वविद्यालय के अध्यापकों ने भी कुलपति के इस्तीफे की मांग पर मानव बंधन बनाकर जुलूस निकाला.
वहीं, शाम को कुलपति को उनके कक्ष से बाहर निकलने के समय छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. कुलपति सोमवार को सुबह 10.30 बजे विश्वविद्यालय आये थ. वह शाम पांच बजे अपने कार्यालय अरविंद भवन से निकल रहे थे. उसी समय छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू करना शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि कुलपति क्यों इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
छात्रों पर पुलिस कार्रवाई व छात्रओं के साथ र्दुव्यवहार के बाद भी कुलपति क्यों इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. छात्रों के विरोध के बाद कुलपति अपने कक्ष में लौट गये, जबकि छात्रों का कहना है कि उन लोग केवल सवाल कर रहे थे और जवाब मांग रहे थे कि छात्र के साथ र्दुव्यवहार के बावजूद वह इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं. चूंकि वह सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण वह वापस लौट गये.