कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ मेकिंग इंडिया ’ नामक जो योजना शुरू की है, इससे भारत में विकास की गति में और तेजी आयेगी. भारत काफी तेजी से विकास कर रहा है और आने वाले समय की यह विकास गति और भी तेज होगी.
यह जानकारी मंगलवार को भारत में स्लोविनिया की राजदूत डारजा बावडाज कुरेट ने एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक के दृष्टिकोण से स्लोविनिया काफी विकसित देश है, इसलिए अगर भारत भी यूरोप में अपने यहां से सामान निर्यात करने के लिए स्लोविनिया का रास्ता अपना सकती है. यह यूरोप का लॉजिस्टिक गेटवे के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. इससे भारत से यूरोप में सामान निर्यात करने में काफी आसानी होगी, क्योंकि स्लोविनिया में समुद्री जहाज सात दिन पहले ही पहुंच जायेगा और जहाज को 2900 मील कम दूरी तय करना होगा. उन्होंने भारतीय कंपनियों को स्लोविनिया में ऊर्जा, हाई वोल्टेज एनर्जी कनेक्शन व ब्रॉड बैंड कनेक्शन क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
इस मौके पर कोलकाता में स्लोविनिया के कांसुल एसएस बगारिया ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों की जानकारी दी. चेंबर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया और दोनों देशों बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंध बेहतर करने की अपील की.