Advertisement
जीआरएसइ के दूसरे लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी पोत का जलावतरण
कोलकाता : गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) ने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) मार्क-4 सीरीज का दूसरा पोत भी तैयार कर लिया है. नौसेना के अंडमान व निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल पीके चटर्जी की पत्नी शर्मिष्ठा चटर्जी ने सोमवार को इस बहुउद्देश्यीय पोत का उद्घाटन किया. इस मौके पर वाइस एडमिरल पीके चटर्जी, […]
कोलकाता : गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) ने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) मार्क-4 सीरीज का दूसरा पोत भी तैयार कर लिया है. नौसेना के अंडमान व निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल पीके चटर्जी की पत्नी शर्मिष्ठा चटर्जी ने सोमवार को इस बहुउद्देश्यीय पोत का उद्घाटन किया.
इस मौके पर वाइस एडमिरल पीके चटर्जी, जीआरएसइ के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर रियर एडमिरल एके वर्मा (सेवानिवृत्त) और जीआरएसई, रक्षा और राज्य प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि सितंबर 2011 में जीआरएसइ ने भारतीय नौसेना के साथ आठ एलसीयू पोत बनाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. यह इस सीरीज का दूसरा पोत है. इन पोतों को कई जरुरतों व उद्देश्यों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है, जिसमें नौसेना व थल सेना के संयुक्त अभियान से लेकर बंगाल की खाड़ी में अंडमान व निकोबार द्वीपों और अरब सागर में लक्षद्वीप के तटों की रक्षा व रखवाली करनी शामिल है. यह पोत समुद्र, समुद्र तटों और दूरदराज के द्वीपों में सैनिकों और सेना के टैंकों की तैनाती के लिए आसानी से सफर कर सकते हैं. सैनिकों और सैन्य सामग्रियों की रक्षा के लिए इसे आधुनिक हथियारों से भी लैस किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement