28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर परीक्षा दिये लौटना पड़ा परीक्षार्थियों को

कोलकाता: नौकरी की परीक्षा देने के लिए आये 20 से अधिक परीक्षार्थियों को घर लौटना पड़ा. यह घटना रविवार को दमदम आर्डेनेंस फैक्टरी के केंद्रीय विद्यालय में हुई. गौरतलब है कि रविवार को राज्य के अन्य स्कूल की तरह उक्त स्कूल में भी सेंट्रल टिचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट की परीक्षा थी. परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 […]

कोलकाता: नौकरी की परीक्षा देने के लिए आये 20 से अधिक परीक्षार्थियों को घर लौटना पड़ा. यह घटना रविवार को दमदम आर्डेनेंस फैक्टरी के केंद्रीय विद्यालय में हुई.

गौरतलब है कि रविवार को राज्य के अन्य स्कूल की तरह उक्त स्कूल में भी सेंट्रल टिचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट की परीक्षा थी. परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 तक थी. स्कूल में कोलकाता और आसपास से आये 20 परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा दिए घर लौटना पड़ा.

इस संबंध में मोमिनपुर से परीक्षा देने के लिए आयी प्रीति सिंह ने बताया कि टैक्सी हड़ताल, लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह पर रैली के वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर देरी हो गयी थी, फिर भी परीक्षा आरंभ होने के पहले ही पहुंची थी, लेकिन स्कूल के गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने निर्धारित समय के अंदर न पहुंच पाने के वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में घुसने से रोक दिया.

उनके साथ करीब 20 अन्य परीक्षार्थी भी थे. सभी ने अपनी समस्या को बताते हुए परीक्षा देने की अनुमति देने के लिए काफी अनुरोध-विनय किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने उनके अनुरोध को मनाने से मना कर दिया है, जिसके वजह से वे उन्हें परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं देंगे. इसके बाद हताश होकर प्रीति व अन्य करीब परीक्षार्थियों को वापस घर लौटना पड़ा. प्रीति गार्डेनरीज स्थित केंद्रीय विद्यालय की पार्ट टाइम शिक्षिका है. वह केंद्रीय विद्यालय में स्थानीय शिक्षिका पद की नियुक्ति के लिए वहां परीक्षा देने के लिए आयी थी, लेकिन खराब मौसम, टैक्सी हड़ताल और शहर में रैली के एक भी कारण को मानने से परीक्षा नियंत्रक ने मना कर दिया. इस संबंध में दमदम आर्डेनेंस फैक्टरी केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रबंधन के साथ बात करने की चेष्टा की गयी, लेकिन कोई भी उनके ओर से टिप्पणी नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें