कोलकाता. चालक की सूझबूझ से एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. शुक्रवार दोपहर 11.55 बजे कोलकाता से एक निजी एयरलाइंस का विमान गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर तैयार था, लेकिन पक्षियों के झुंड को देख कर विमान चालक ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया.
दूसरी ओर, इस विमान के उड़ान भरने के बाद नागपुर से आ रहे एक विमान को लैंड करना था, लेकिन पक्षियों के झुंड की वजह से वह भी लैंड नहीं कर पाया.
कोलकाता एयरपोर्ट ट्रैफिक ने नागपुर के विमान को आकाश में इस दौरान चक्कर लगाने के लिए कहा. इसके बाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने पक्षियों के झुंड को उड़ाया. इस दौरान आधे घंटे तक पक्षियों की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही ठप रही. 12.25 बजे कोलकाता से निजी एयरलाइंस के विमान ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरा. इसके बाद नागपुर का विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया. बताया जाता है कि एयरपोर्ट की ओर से पक्षियों के झुंड को रोकने के लिए राज्य सरकार से कदम उठाने के लिए कहा गया है, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलने पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी पक्षियों को हटाने के लिए विदेशी विशेषज्ञ टीम को यह जिम्मेवारी सौंपने पर विचार कर रहा है.