मालदा : नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे पानी में डूब गये. घटना सोमवार दोपहर को मालदा शहर के ग्यासपुर इलाके के कालीघाट कॉलोनी के महानंदा नदी पर घटी. शाम तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कोशिश कर दो बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला. एक बच्चे का सुराग अभी तक नहीं मिला है.
इंग्लिशबाजार ब्लॉक के बीडीओ पार्थ दे, नगरपालिका के वाइस चयेरमैन बाबला सरकार, पूर्व चेयरमैन नरेंद्रनाथ तिवारी आदि घटनास्थल पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने स्पीड बोट से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला. स्थानीय मछुआरों को भी इस काम में लगाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मालदा टाउन स्टेशन इलाके के पांच अनाथ बच्चे सनु कुमार (12), मोहित कुमार (13), करण सरकार (14), मामन दास (12) व अर्जून दास (13) एक निजी स्वयंसेवी संगठन के आवासन में रहते हैं.
सोमवार दोपहर को ये पांच बच्चे मिल कर ग्यासपुर इलाके के महानंदा नदी में नहाने गये थे. तभी ये बच्चे डूब गये. स्थानीय कुछ लोगों ने तुरंत दो बच्चों को नदी से निकाल लिया. इनका नाम मामन व अर्जुन है. बाकी तीन बच्चे काफी अंदर चले गये थे. स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों का कहना है कि सनु कुमार व मोहित कुमार सिलीगुड़ी के, बाकी तीन बच्चे आसनसोल के रहनेवाले हैं. उन्हें पता नहीं था कि ये बच्चे नदी में नहाने गये थे.मोहित व करण का शव बरामद कर लिया गया है.