21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने किया थानों का घेराव

कोलकाता : सारधा मामले को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यभर में थानों का घेराव किया और थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा. भाजपा की ओर से सारधा के निवेशकों की रकम लौटने की मांग की गयी. दमदम टाउन हाल से एक रैली रवाना होकर गोराबाजार हनुमान मंदिर से होते हुए दमदम थाना पहुंची. भाजपा ने […]

कोलकाता : सारधा मामले को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यभर में थानों का घेराव किया और थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा. भाजपा की ओर से सारधा के निवेशकों की रकम लौटने की मांग की गयी. दमदम टाउन हाल से एक रैली रवाना होकर गोराबाजार हनुमान मंदिर से होते हुए दमदम थाना पहुंची.

भाजपा ने दमदम थाना का घेराव कर थाने के आइसी पार्थ रंजन मंडल को ज्ञापन सौंपा. रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामेश्वर तिवारी ने कहा कि कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य जिस प्रकार सीजीओ कांप्लेक्स का घेराव कर रही हैं, उससे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता है. रैली में दमदम मंडल के अध्यक्ष कुश सिंह, दक्षिण दमदम मंडल के अध्यक्ष कमल कुंडू, भाजपा नेता असीम तिवारी व अन्य शामिल थे.

वहीं नार्थ कोलकाता सब-अर्बन जिला कमेटी के उपाध्यक्ष पियूष कानोरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं ने लेकटाउन, राजरहाट, निमता, एयरपोर्ट, साल्टलेक साउथ और बरानगर थानों में जाकर ज्ञापन सौंपा.

हावड़ा में गोलाबाड़ी थाना पहुंच कर उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष ताड़क नाथ साव, भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह, महासचिव विनय अग्रवाल, विजय तिवारी के नेतृत्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. हुगली में रिसड़ा थाने में मंडल अध्यक्ष चंद्रेश साइता, विजय पांडेय, राजेश पांडेय, राजेश सिंह व अन्य ने और भद्रेश्वर थाने में दुर्गा वर्मा, खोखन दे, ओम प्रकाश तांती व अन्य ने ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें