कोलकाता: बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने व उद्योग के विकास के लिए राज्य सरकार ने नयी स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में बैठक हुई, जिसमें उद्योग जगत के लोग भी शामिल थे.
बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में इस कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में उद्योगपति संजीव गोयनका को भी शामिल किया गया है. वे कमेटी में सलाहकार के रूप में रहेंगे. बैठक के बाद राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने बताया कि यह कमेटी हर महीने बैठक कर यहां के औद्योगिक विकास की समीक्षा करेगी.
स्टीयरिंग कमेटी के साथ-साथ विभिन्न सेक्टरों के विकास के लिए राज्य सरकार ने सेक्टर के अनुसार अलग-अलग आठ सब-कमेटियों का गठन किया है और प्रत्येक कमेटी का दायित्व उक्त विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा गया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्र जैसे पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, आइटी सहित अन्य विभागों को लेकर यह कमेटी गठित की गयी है. सभी विभागों के विकास को लेकर पृथक रिपोर्ट तैयार कर इसका विकास किया जायेगा.उन्होंने बताया कि देश-विदेश के निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने यहां सिनर्जी सेंटर का गठन करने का फैसला किया है. इस सेंटर के निर्माण की सभी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी हैं. आगामी 11 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में इस सेंटर का उद्घाटन करेंगी.