कोलकाता: हाल में रवींद्र सदन के पास एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स में आग लगने की घटना के कुछ दिन बाद ही नजदीक ही स्थित नंदन परिसर के अंदर नंदन (1) हॉल में अचानक आग लग गयी. उस समय हॉल के अंदर तकरीबन पांच सौ की तादाद में दर्शक फिल्म देख रहे थे.
धुआं निकलते ही लोगों में भगदड़ सी मच गयी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के चार इंजन मौके पर पहुंचे.
मैदान थाने के अधिकारियों के साथ ही कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के लोग भी आ गये. दर्शकों ने बताया कि तीसरे तल्ले पर सोमवार दोपहर फिल्म चल रही थी. अपराह्न 3.15 बजे के करीब अचानक धुआं निकलते देखा गया. कुछ ही समय में पूरा हॉल धुएं से भर गया. इसे देख लोग वहां से भागने लगे. चंद मिनट में लोग दहशत में आ गये, लेकिन घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. प्राथमिक जांच में प्रोजेक्टर रूम के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया गया है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3.45 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया. मंगलवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा करेगी. इस घटना से प्रोजेक्टर रूम का अधिकतर सामान व यंत्र क्षतिग्रस्त हुआ है.