कोलकाता. राज्य के मंत्रियों का घनिष्ठ बता कर एक युवक से 3.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में कालीघाट थाने की पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशांत मुखर्जी है.
उसे यादवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. सुशांत ने खुद को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व आवासन मंत्री अरूप विश्वास का घनिष्ठ बता कर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर विश्वजीत सुर व उसके परिवार से तीन लाख 45 हजार रुपये वसूल लिये. इसके बावजूद नौकरी नहीं मिली. इसके बाद विश्वजीत ने कई बार उससे संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने इसकी कालीघाट थाने में दर्ज करायी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश किया जायेगा.