14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के दो गुटों में झड़प, पांच घायल

पांडुआ थाना अंतर्गत खान्यान इलाके के इटाचूना कॉलेज की है घटना हुगली : पांडुआ थाना अंतर्गत खान्यान इलाके के विजय नारायण महाविद्यालय (इटाचुना कॉलेज) में सरस्वती पूजा को केंद्र कर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में तृणमूल छात्र परिषद के तीन और एबीवीपी के दो छात्र घायल हो गये. घायलों में […]

पांडुआ थाना अंतर्गत खान्यान इलाके के इटाचूना कॉलेज की है घटना

हुगली : पांडुआ थाना अंतर्गत खान्यान इलाके के विजय नारायण महाविद्यालय (इटाचुना कॉलेज) में सरस्वती पूजा को केंद्र कर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में तृणमूल छात्र परिषद के तीन और एबीवीपी के दो छात्र घायल हो गये. घायलों में दो को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कॉलेज प्रबंधन ने किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों सरस्वती पूजा का जिम्मा दिया था. साथ ही छात्रों को कॉलेज में जाने से रोकने के लिये गेट पर ताला लगा दिया गया था. कॉलेज के बाहर पुलिस पिकेट भी बैठायी गयी है.

गौरतलब है कि सरस्वती पूजा को लेकर दोनों गुटों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. एबीवीपी छात्र परिषद के सदस्य चाह रहे थे कि इस बार सरस्वती पूजा का दायित्व उन्हें मिले. फिलहाल पूजा का जिम्मा तृणमूल छात्र परिषद के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दिया गया है, जिसका एबीवीपी के छात्र विरोध कर रहे थे.

इसी को लेकर मंगलवार को दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. कॉलेज प्रबंधन के हस्तक्षेप से विवाद शांत हुआ. आरोप है एबीवीपी के समर्थक जब घर लौट रहे थे, इसी दौरान खान्यान स्टेशन के पास एबीवीपी के छात्रों की पिटाई कर दी गयी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें