28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज श्रमिक हड़ताल, वामो-कांग्रेस का समर्थन भाजपा व तृणमूल का विरोध, सरकार भी सख्त

कोलकाता : केंद्र सरकार की नीतियों, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को श्रमिकों संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इस हड़ताल का पश्चिम बंगाल में जहां वाममोर्चा और कांग्रेस ने समर्थन किया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री […]

कोलकाता : केंद्र सरकार की नीतियों, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को श्रमिकों संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इस हड़ताल का पश्चिम बंगाल में जहां वाममोर्चा और कांग्रेस ने समर्थन किया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुद्दों को नैतिक समर्थन करने के बावजूद हड़ताल का विरोध करने की घोषणा की है.

उधर, भाजपा ने भी हड़ताल का विरोध करने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने हड़ताल के दौरान कर्मचारियों को उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है, जबकि परिवहन विभाग ने 22 फीसदी अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है. हड़ताल के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और जबरन हड़ताल कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका हैं, क्योंकि ज्यादातर बैंक यूनियनों ने हड़ताल का समर्थन किया है.
इस हड़ताल में श्रमिक संगठन सीटू, इंटक, एआइटीयूसी, एचएमएस, एआइयूटीयूसी, टूयूसीसी, एसइडब्ल्यूए, एआइसीसीयूटी, एलपीएफ, यूटीयूसी के साथ-साथ क्षेत्रीय स्वतंत्र महासंघों और संघों के कार्यकर्ता आम हड़ताल में भाग लेने की घोषणा की है. बुधवार को वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने दावा किया कि बुधवार को हड़ताल होगी.
उन्होंने आम लोगों से हड़ताल का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि मुद्दों को आम लोगों ने समर्थन किया. यह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल है. माकपा राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने साफ कर दिया है कि हड़ताल होगी और वाममोर्चा के समर्थक रास्ता में उतरेंगे. दूसरी ओर,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मुद्दों का समर्थन करती है, लेकिन हड़ताल के खिलाफ हैं.
बंगाल में हड़ताल नहीं होगी. प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाममोर्चा और कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से हड़ताल बुलायी है. तृणमूल की सह पर ही वाममोर्चा और कांग्रेस हड़ताल में शामिल हुए हैं. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हड़ताल का समर्थन नहीं करती है, लेकिन जिन मुद्दों को लेकर हड़ताल बुलायी है, उस पर तृणमूल पहले से ही आंदोलन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें