पठारप्रतिमा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सुंदरवन और बसीरहाट को नये जिले बनाने की घोषणा की. सुंदरवन क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा दक्षिणी चौबीस परगना जिले में आता है जबकि बसीरहाट उप प्रखंड उत्तरी चौबीस परगना जिले में स्थित है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कुल 23 जिले हैं.
बनर्जी ने कहा कि नये जिले बनाने से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी सेवाएं लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां एक कार्यक्रम में परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सुंदरवन और बसीरहाट को प्रशासनिक जिले बनायेंगे. हम इस पर काम कर रहे हैं.’
वर्तमान में सुंदरवन और बसीरहाट पुलिस जिले हैं. बनर्जी ने कहा कि सरकार सुंदरवन में 540 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेगी.