कोलकाता : राज्य विधानसभा की तीन सीटों कालियागंज, करीमपुर एवं खड़गपुर सदर में हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आयेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. तीन मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. हर केंद्र में दो काउंटिंग हॉल रहेंगे. बुधवार को चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. राजनीतिक क्षेत्र में इस आने वाले चुनाव परिणाम को काफी अहम माना जा रहा है.
Advertisement
विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज आयेंगे
कोलकाता : राज्य विधानसभा की तीन सीटों कालियागंज, करीमपुर एवं खड़गपुर सदर में हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आयेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. तीन मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. हर केंद्र में दो काउंटिंग हॉल रहेंगे. बुधवार को चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. राजनीतिक क्षेत्र में इस […]
मतगणना के मद्देनजर चुनाव आयोग किसी किस्म का जोखिम नहीं उठाना चाहता. आयोग की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मूल मतगणना केंद्र में केवल केंद्रीय बल के जवान रहेंगे.
वहां राज्य पुलिस के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. पहले स्तर में मतगणना केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर राज्य पुलिस की एक टीम रहेगी. दूसरे स्तर में 100 मीटर की दूरी पर राज्य पुलिस के सशस्त्र दल के अधिकारी रहेंगे. यहां एक मजिस्ट्रेट की भी मौजूदगी रहेगी. वह मतगणना कर्मियों का परिचय पत्र देखकर उन्हें अंदर जाने की इजाजत देंगे. यहीं मीडिया सेंटर भी रहेगा.
आखिर में मतगणना केंद्र के भीतर केंद्रीय बल के जवान रहेंगे. केंद्र के भीतर मतगणना कर्मियों व एजेंटों के अलावा और किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. कालियागंज में केंद्र के भीतर 20 टेबल रहेंगे. करीमपुर में 17 और खड़गपुर में 16 टेबल रहेंगे. कालियागंज के लिए मतगणना 10 राउंड में होगी. करीमपुर में 14 और खड़गपुर सदर के लिए 16 राउंड की मतगणना होगी. प्रत्येक विधानसभा केंद्र के लिए पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की गणना व मिलान की व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement