आज होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
आरएसपी नेता व पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी का निधन
आज होगा अंतिम संस्कार कोलकाता : रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से रविवार सुबह निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 77 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी […]
कोलकाता : रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से रविवार सुबह निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 77 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं.
जानकारी के मुताबिक, क्षिति गोस्वामी उम्र संबंधी बीमारियों के अलावा फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे और उन्हें इसी संबंध में चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.
क्षिति गोस्वामी 80 के दशक के अंतिम समय से लेकर 2011 तक यानी दो दशक तक पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे. वह 2012 से कुछ वर्षों तक आरएसपी के राज्य सचिव भी रहे. आरएसपी की ओर से बताया गया है कि दिवंगत नेता का सोमवार को अंतिम संस्कार होगा. सोमवार को उनके शव को पार्टी कार्यालय ले जाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 31 अक्तूबर को भाकपा नेता व पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का भी निधन हो गया था.
क्षिति गोस्वामी के निधन ने वामपंथी राजनीति को एक बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्षिति गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि उनके निधन से राजनीतिक जगत को भारी क्षति पहुंची है. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों व करीबियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. गोस्वामी के निधन पर राज्य वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने भी शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement