21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा उपचुनाव से पता चलेगा राज्य में हवा का रुख

कोलकाता : राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा की तीन सीटों पर होनेवाला उपचुनाव लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हवा के रुख का संकेत देगा. यह उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करनेवाली भाजपा की पहली कठिन परीक्षा होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने […]

कोलकाता : राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा की तीन सीटों पर होनेवाला उपचुनाव लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हवा के रुख का संकेत देगा. यह उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करनेवाली भाजपा की पहली कठिन परीक्षा होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी और वह राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी से महज चार सीटें पीछे रह गयी थी.

भाजपा राज्य की सत्ता से ममता बनर्जी सरकार को हटाने की कोशिश कर रही है. ये उपचुनाव पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खड़गपुर सदर सीट पर, नदिया की करीमपुर सीट पर और उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में होंगे. इन सीटों पर फिलहाल क्रमश: भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस का कब्जा है. कालियागंज सीट कांग्रेस विधायक पी राय के निधन से रिक्त हुई. खड़गपुर सीट से भाजपा विधायक दिलीप घोष मेदिनीपुर लोकसभा सीट से विजयी हुए थे.
वहीं, करीमपुर से तृणमूल कांग्रेस की विधायक महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से विजयी हुई थीं. इन घटनाक्रम के चलते इन विधानसभा की इन तीनों सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. इन उपचुनावों के राज्य में 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक प्रभाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता (संशोधन) विधेयक संसद में पेश किये जाने की संभावना के बीच हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए हैं.
भाजपा के लिए असली चुनौती लोकसभा चुनाव में मिली अपनी सफलता को दोहराना है, जबकि तृणमूल कांग्रेस अपना खोया राजनीतिक आधार वापस हासिल करने की कोशिश करेगी. ये उपचुनाव यह भी तय करेंगे कि विपक्षी कांग्रेस और माकपा राज्य की राजनीति में कितने प्रासंगिक रह गये हैं. राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं, जबकि माकपा का खाता तक नहीं खुल सका.
प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा : हम उपचुनाव में सभी तीन सीटों पर जीत हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं. पश्चिम बंगाल के लोगों ने राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को शिकस्त देने का मन बना लिया है. भाजपा को यह लगता है कि करीमपुर और कालियागंज सीटों पर उपचुनाव पार्टी के लिए कठिन परीक्षा साबित होगी.
दरअसल, इन दोनों क्षेत्रों में मुस्लिमों और दलितों की अच्छी खासी आबादी है. इन दोनों क्षेत्रों के ज्यादातर दलित शरणार्थी हैं. उनके पूर्वज 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पूर्वी पाकिस्तान से भाग कर भारत में आ गये थे. भाजपा राज्य की सत्ता में आने के बाद पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करने पर विचार कर रही है. वहीं, पिछले तीन महीनों से तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान ‘दीदी के बोलो’ से पार्टी को उम्मीद है कि उसमें नयी ऊर्जा का संचार होगा और वह अपना खोया हुआ आधार वापस पा लेगी.
तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा पश्चिम बंगाल के लोग पिछले पांच-छह महीनों में समझ गये हैं कि भाजपा सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकत है. उपचुनावों में हम सभी तीनों सीट जीतेंगे, क्योंकि राज्य के लोगों का ममता बनर्जी पर विश्वास है. उपचुनावों में कांग्रेस कालियागंज और खड़गपुर सदर सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी, जबकि वाम मोर्चा करीमपुर में अपना उम्मीदवार उतारेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि हमें आशा है कि माकपा और कांग्रेस के साथ मिल कर उपचुनाव लड़ने से लोग यह महसूस करेंगे कि कांग्रेस-माकपा गठजोड़ ही तृणमूल कांग्रेस का एकमात्र विकल्प है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें