कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने 574 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाला मामले में पैलान ग्रुप के चेयरमैन अपूर्ब कुमार साहा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तीन घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया.
सीबीआइ के मुताबिक, जांच में कंपनी के निदेशक और चेयरमैन के खिलाफ काफी सबूत मिले थे. इसके बाद हाल ही में सियालदह स्टेशन के निकट से कंपनी के निदेशक धनंजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ करने के बाद कंपनी के चेयरमैन के खिलाफ सबूत हाथ लगने पर उनकी तलाश की जा रही थी.
लगातार नोटिस भेजने के बाद मंगलवार को वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ में स्पष्ट जवाब न मिलने पर साहा को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.अधिकारियों ने बताया कि अच्छे मुनाफे का वायदा कर निवेशकों को लुभाने के आरोप में सीबीआइ ने 2017 में ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
उन्होंने कहा कि ग्रुप अपनी पोंजी योजना के निवेशकों का पैसा वापस करने में विफल रहा. एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि साहा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और अच्छे मुनाफे का लालच देकर विभिन्न फर्जी योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से लगभग 574 करोड़ रुपये जुटाये.उन्होंने कहा कि निवेशकों को ठगने के बाद साहा भाग गया और धन का गबन कर लिया.