आरोपी गिरफ्तार पुलिस मामले की कर रही है छानबीन
Advertisement
दोस्त की हत्या कर शव को डीप फ्रिजर में रखा
आरोपी गिरफ्तार पुलिस मामले की कर रही है छानबीन हावड़ा : अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को डीप फ्रिजर में छुपाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का नाम छोटन राय (38) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साथी सुरेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत […]
हावड़ा : अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को डीप फ्रिजर में छुपाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का नाम छोटन राय (38) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साथी सुरेंद्र राय को गिरफ्तार किया है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मृतक छोटन राय बिहार के मुजफ्फपुर के सकरा का रहने वाले था. आरोपी भी मुजफ्फपुर का ही रहने वाला है. दोनों यहां मजदूरी करते थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला: हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार में बिहार फिश कंपनी का स्टॉल है. उसके मालिक मुन्ना सिंह हैं. रविवार को बाजार बंद रहता है. सोमवार सुबह दुकान के मालिक मुन्ना सिंह रोज की तरह स्टॉल पहुंचे थे. उन्होंने अपने यहां काम करने वाले मजदूर सुरेंद्र राय से मछलियों को डीप फ्रिजर में रखने के लिए कहा लेकिन वह मछलियों को डीप फ्रिजर में डालने से आनाकानी करने लगा. यह देख मुन्ना सिंह ने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है.
तब कोई रास्ता नहीं बचने पर सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने साथी की हत्या कर दी है और शव को डीप फ्रिजर में रख दिया है. उसकी बात सुनकर मुन्ना के होश उड़ गये. वह सीधे थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फ्रीजर को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, रविवार रात छोटन की हत्या हुई है. किसी भारी सामान से उसके सिर पर वार किया गया है.
इस वारदात को अंजाम देने में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का पुलिस का अनुमान है. मछली बाजार में हत्या की खबर से यहां के व्यवसायी भी अचंभित हैं. व्यवसायियों ने बताया कि रविवार रात उनलोगों ने सुरेंद्र को बाजार में देखा था. वह बिल्कुल सामान्य था. सोमवार सुबह तक उसे व्यवसायियों ने देखा, लेकिन किसी को कोई संदेह नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement