30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना ऐसे मनायें दीपावली

कोलकाता : दीपावली का त्योहार आने वाला है. दीपावली के त्योहार पर बढ़ते प्रदूषण का स्तर आपकी सेहत के लिए खतरा ना बन जाये इसलिए हमें इस खुशियों के त्योहार को मनाते वक्त सावधानियां भी बरतनी होगी. खरीदारी के शौकीन लोग दीपावली में खरीदारी के दौरान अक्सर ये भूल जाते हैं कि जो उत्पाद वे […]

कोलकाता : दीपावली का त्योहार आने वाला है. दीपावली के त्योहार पर बढ़ते प्रदूषण का स्तर आपकी सेहत के लिए खतरा ना बन जाये इसलिए हमें इस खुशियों के त्योहार को मनाते वक्त सावधानियां भी बरतनी होगी. खरीदारी के शौकीन लोग दीपावली में खरीदारी के दौरान अक्सर ये भूल जाते हैं कि जो उत्पाद वे खरीद रहे हैं, वे पर्यावरण पर असर डाल सकते हैं. इस बारे में थोड़ी समझदारी दिखाना पर्यावरण के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

एक अक्तूबर से पूरे देश में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लग चुका है, लेकिन अभी भी दुकानदार और खरीदार प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लास्टिक मिट्टी के उपजाऊपन को नुकसान पहुंचाता है और ये आसानी से नष्ट नहीं होता है. पर्यावरण संरक्षण में छोटा सा योगदान देते हुए खरीदार कपड़े के या जूट के बने बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गिफ्ट रैप करने के लिए भी बड़े पैमाने पर प्लास्टिक रैपर का इस्तेमाल होता है. न्यूजपेपर से बने या ग्रीन फैब्रिक से बने रैपर का इस्तेमाल करें या ब्राउन बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लोग घर पर अपनी सहजता के हिसाब से गिफ्ट रैपर डिजाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको चार्ट पेपर और डिजाइन व पैटर्न बनाने के लिए परिवार के किसी सदस्य के कलात्मक हुनर की जरूरत होगी, जो अच्छे से रैपर डिजाइन कर सके.
एलईडी लाइट ऊर्जा की बचत करने वाले उत्पादों में एक उपयोगी अविष्कार हैं. इस दिवाली आप एलईडी स्ट्रिप खरीद सकते हैं, जो उचित और पर्यावरण के अनुकूल भी होगा. इसे बनाने में गैलियम फोस्फाइड का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से कम ऊर्जा में भी अच्छा प्रकाश देता है और विश्वसनीय व टिकाऊ होता है.
वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखों से दूरी बनाना ही बेहतर होगा. आप दूसरों को भी पटाखें ना खरीदने को लेकर जागरूक कर सकते हैं. पटाखों का जहरीला धुंआ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और आसमान में भी धुंध सा छा जाता है, इसलिए इस दिवाली को सुरक्षित रूप से अपनों के साथ खुशी से मनाये.
दिवाली खुशियों और उल्लास का त्योहार है. इस दिवाली आप फूड वेस्टेज को कम करने में मदद कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं और गरीब बच्चों व परिवारों को मिठाईयां व कपड़े बांट सकते हैं. यह न सिर्फ आपकी दिवाली को खास बना देगा, बल्कि आसपास के माहौल को भी खुशनुमा बना देगा.
पटाखे जलाते वक्त रहें सावधान
खुशियों और रोशनी का महापर्व है दीपावली लेकिन जरा सी भी असावधानी आपकी खुशियों में ग्रहण लगा सकती है. कुछ सावधानियों को अपनाकर आप अपने इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर सकते हैं. ये सावधानियां आतिशबाजी करने और खाने-पीने की चीजों से ही जुड़ी हुई है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप एक सुरक्षित और खुशियों से भरी दीपावली मना सकते हैं.
अगर आप ग्रुप में पटाखे जला रहे हैं तो एक वक्त पर सिर्फ एक ही आदमी पटाखा जलाए और बाकी लोग उसे खड़े होकर देखें. जब सब लोग एक साथ पटाखे जलाने की कोशिश करते हैं तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती हैं.
दिवाली की रात अपनी गाड़ी को गैराज में रखें. गैराज नहीं है तो उसे अच्छे से कवर कर दें. दिवाली की रात खिड़कियां बंद रखने की कोशिश करें, और उनपर बेहद रेशमी पर्दों का इस्तेमाल करने से भी बचें. अपने पेट्स जैसे की कुत्ते या बिल्लियों को पटाखों से दूर रखें. वे अक्सर इस दिन शोर से परेशान हो जाते हैं तो उनके कानों में रूई से बने ईयर बॉल लगा लें.
पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही जलाएं. इसके लिए पार्क या प्लेग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पटाखे जलाने के बाद जगह को साफ जरूर कर दें. पटाखे जलाने के बाद उसके बचे हुए अवशेषों पर पानी जरूर डालें. कई बार उनमें आग बची रह जाती है इससे कोई और या आप खुद ही अपना पैर जला सकते हैं.
पटाखे जलाने के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें और साथ में एक बाल्टी पानी और कंबल जरूर रखें. पटाखे जलाते हुए हमेशा उनसे दूर खड़े हों और फुल स्लीव्स वाले कपडें ही पहनें. पटाखे जलाने के दौरान रेशमी कपड़ें न पहनें बल्कि मोटे सूती कपड़ों तरजीह दें.
दिवाली पर रॉकेट जैसे पटाखे सबसे ज्यादा सावधानी से जलाएं. ये सुनिश्चित कर लें कि जिस भी बोतल या अन्य किसी चीज के जरिये आप उसे जला रहे हैं वो सीधी हो. दिवाली के दिन सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ऐसे ही पटाखों से देखने को मिलती हैं.
अगर आप आतिशबाजी के शौकीन हैं तो आपको इस बात का जरूर खयाल रखना चाहिए कि पटाखे हमेशा अधिकृत और लाइसेंस्ड दुकानों से ही खरीदें. ऐसे ही खरीदे गये पटाखों से आपको नुकसान पहुंच सकता है. पटाखे हमेशा एक बंद डिब्बे में रखें। खासकर जब आप दिवाली की रात उन्हें जला रहे हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें