कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में शनिवार शाम वाली शिफ्ट से ही श्रमिकों ने काम बंद कर दिया और रविवार सुबह से भी सारा दिन उत्पादन ठप रहा. श्रमिकों ने ग्रेच्यूटी और एसटीएल ड्यूटी के सारे बकाया रुपये जल्द भुगतान करने की मांग पर काम बंद कर दिया.
Advertisement
नफरचंद जूट मिल में श्रमिकों के आंदोलन से ठप रहा उत्पादन
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में शनिवार शाम वाली शिफ्ट से ही श्रमिकों ने काम बंद कर दिया और रविवार सुबह से भी सारा दिन उत्पादन ठप रहा. श्रमिकों ने ग्रेच्यूटी और एसटीएल ड्यूटी के सारे बकाया रुपये जल्द भुगतान करने की मांग पर काम बंद कर दिया. […]
रविवार देर शाम मैनेजमेंट पक्ष और यूनियन के बीच एक बैठक हुई, जिसके बाद मैनेजमेंट पक्ष ने दिसंबर तक एसटीएल ड्यूटी के बकाया रुपये भुगतान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही श्रमिक यूनियन पक्ष समेत श्रमिकों ने काम पर जाने पर सहमति जतायी.
नफरचंद जूट मिल श्रमिक संघ के संगठन मंत्री प्रदीप चंद किरण ने बताया कि मालिक पक्ष ने आश्वासन दिया है कि वे एसटीएल ड्यूटी के बकाया सारे रुपये दिसंबर तक भुगतान कर देंगे. इसलिए पूजा को देखते हुए श्रमिकों ने काम पर जाने का निर्णय किया है. सभी सोमवार से काम पर जायेंगे. श्रमिकों का कहना है कि पिछले कई सालों से ग्रेच्युटी के रुपये नहीं मिले हैं.
इधर भारतीय जूट मजदूर संघ के ऑल इंडिया सचिव संजय कुमार साह ने बताया कि मजदूरों की स्थिति ठीक नहीं है. शुरू से ही मैनेजमेंट पक्ष कई तरह से धांधली करते आया है. दिसंबर तक बकाया भुगतान नहीं होने पर श्रमिक फिर आंदोलन करेंगे.
मिल बंद करना उचित नहीं : अर्जुन सिंह
बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि इस तरह से मिल बंद करना उचित नहीं है. मिल कई सालों से बंद थी और चालू होकर धीरे-धीरे पटरी पर लौैट रही है, ऐसे में फिर से बंद करना ठीक नहीं है. एक दिन में सारी परिस्थितियों को सुधारा नहीं जा सकता है. उम्मीद है कि सारे श्रमिकों का बकाया धीरे-धीरे मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement