हावड़ा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर हावड़ा के लिलुआ स्थित राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के प्रधान कार्यालय प्रांगण, आंदोलन आश्रम में एक समारोह का आयोजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्राइड संस्था के अध्यक्ष साहिल सिंह ने किया.
Advertisement
भोजपुरिया एकता मंच ने मनायी जेपी की जयंती
हावड़ा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर हावड़ा के लिलुआ स्थित राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के प्रधान कार्यालय प्रांगण, आंदोलन आश्रम में एक समारोह का आयोजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्राइड संस्था के अध्यक्ष साहिल सिंह ने किया. इस दौरान श्री […]
इस दौरान श्री मिश्र ने जयप्रकाश नारायण जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. समारोह में उपस्थित आदर्श युवा शक्ति संघ के संयोजक अमरजीत शाही, भूमिहार एकता मंच, हावड़ा मध्य शाखा के महासचिव राकेश दीक्षित, प्राइड के उपाध्यक्ष देवचंद शाह, सचिव राकेश चौबे, विवेक यादव, अमित यादव, ललन सिंह, प्रेम शंकर झा, अंकुर सिंह, राजू जायसवाल, उमेश मंडल, अलगदेव गिरि, सत्यप्रकाश मिश्रा और अभिजीत मिश्रा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मंच के हावड़ा जिला शाखा के अध्यक्ष नीरज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भोजपुरिया माटी के लाल जयप्रकाश जी का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है, हमें उन पर गर्व है. जयप्रकाश नारायण अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement