कोलकाता : रेलवे में 11 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है, यह दो अक्तूबर तक मनेगा. खुद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मथुरा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एसएचएस) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रमदान किया और खुद आगे आकर देश को प्लास्टिक कचरा हटाने का संदेश दिया. भारतीय रेलवे ने भी एसएचएस […]
कोलकाता : रेलवे में 11 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है, यह दो अक्तूबर तक मनेगा. खुद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मथुरा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एसएचएस) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रमदान किया और खुद आगे आकर देश को प्लास्टिक कचरा हटाने का संदेश दिया.
भारतीय रेलवे ने भी एसएचएस के पहले दिन प्लास्टिक कचरे के संग्रह पर सभी हितधारकों की भागीदारी के साथ बड़ा श्रमदान किया. भारतीय रेल, प्रभावी तरीके से ‘पखवाड़े’ को मनाने के लिए तैयार है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे प्रशासन को इस पखवाड़े सफल बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पखवाड़े के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े’ के दौरान अधिकारियों एवं सभी विभागों के कर्मचारियों को विभिन्न गतिविधियों शामिल होने का निर्देश दिया है. इससे पहले रेल मंत्री ने ट्रेनों और स्टेशनों पर दो सितंबर से 10 दिन का सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था. उन्होंने जोनल रेलवे को निर्देश दिया कि चयनित तस्वीरों की निगरानी के लिए बनाये गये रेल मंत्री के डैशबोर्ड ई-दृष्टि पर अपलोड किया जाये. रेल मंत्री ने उन जोन की सराहना की, जिन्होंने इस तरह की निगरानी पर अच्छा काम किया है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री वीके यादव से मुलाकात की और प्लास्टिक कचरे को छांटने के लिए रेलवे कैसे काम कर सकता है, इस पर चर्चा की.