हावड़ा : सोमवार जगाछा थाना अंतर्गत मौखाली इलाके से एक 10 फुट लंबा अजगर बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गांव के एक मैदान में लोगों ने अजगर को देखा. इसके बाद पुलिस व वन विभाग को सूचना दी. बताया जाता है कि मौखाली इलाके में सोमवार रात मुहर्रम की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान झाड़ियों से अजगर निकलता दिखायी दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर मंगलवार को मौके पर पहुंचे मौखाली वन विभाग के कर्मी अजगर को अपने साथ ले गये. उनका अनुमान है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जंगली इलाके से भटक कर अजगर आ गया होगा. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अजगर को सॉल्टलेक एनिमल रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया.