कोलकाता: झारखंड के एक व्यापारी की महानगर के एक होटल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. होटल स्थित कमरे के बाथरूम में कान पर गोली लगना उसकी मौत की वजह बतायी जा रही है.
घटना मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट के 8बी लिंड्से स्ट्रीट स्थित एक होटल के कमरे में शाम करीब छह बजे घटी. व्यापारी की पहचान दीपक सिंघानिया (29) के रूप में हुई है. वह झारखंड के धनबाद में बैंक मोड़ थाना अंतर्गत नया बाजार का रहनेवाला था. प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि दीपक झारखंड में छोटा-मोटा व्यापारी था.
काम के सिलसिले में वह अपने मित्र विकास अग्रवाल (28) के साथ बुधवार शाम इस होटल की तीसरी मंजिल स्थित 214 नंबर कमरे में ठहरा था. गुरुवार शाम चार बजे विकास किसी काम से होटल के बाहर गया था. उस समय दीपक कमरे में अकेला ही था. शाम छह बजे के करीब लौटने पर विकास ने कमरे का दरवाजा बंद पाया. काफी आवाज लगाने के बाद होटल के कर्मियों के साथ पास की खिड़की से कमरे के अंदर घुसने पर बाथरूम में दीपक का शव पड़ा देखा. शव के पास ही एक रिवाल्वर भी था. जानकारी पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस जब वहां पहुंची, तो विकास को वहां से फरार पाया.
डीसी (मध्य कोलकाता) देवेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. न्यू मार्केट थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के होमेसाइड विभाग की टीम भी मामले की छानबीन कर रही है. यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस दोनों पहलुओं को साथ लेकर मामले की जांच कर रही है. उसके पास से जो रिवाल्वर पुलिस को मिला है वह गैर लाइसेंसी है. घटना के बाद होटल से फरार दीपक के मित्र विकास की तलाश की जा रही है.