कोलकाता : सोमवार को दिन मेट्रो के यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरा रहा. सुबह जहां सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की वहीं रात को बेलगछिया स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने एक युवक कूद गया. हालांकि रात को ट्रेन के सामने कूदनेवाले युवक को मौत हो गयी. उसे बचाया नहीं जा सका. उसका नाम दिगंतो राय (20) है.
उक्त घटना रात 7.50 बजे की है. घटना के बाद गिरीश पार्क से बेगछिया तक मेट्रो परिचाल बाधित रहा. हालांकि इस दौरान गिरीश पार्क से कवि सुभाष स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. उधर घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृतकरार दिया. उधर घटना के बाद मेट्रो रेलवे अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.