27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल और बेलगछिया में मेट्रो के सामने दो लोगों ने लगायी छलांग, एक की मौत

कोलकाता : सोमवार को दिन मेट्रो के यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरा रहा. सुबह जहां सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की वहीं रात को बेलगछिया स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने एक युवक कूद गया. हालांकि रात को ट्रेन के सामने कूदनेवाले युवक को मौत […]

कोलकाता : सोमवार को दिन मेट्रो के यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरा रहा. सुबह जहां सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की वहीं रात को बेलगछिया स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने एक युवक कूद गया. हालांकि रात को ट्रेन के सामने कूदनेवाले युवक को मौत हो गयी. उसे बचाया नहीं जा सका. उसका नाम दिगंतो राय (20) है.

उक्त घटना रात 7.50 बजे की है. घटना के बाद गिरीश पार्क से बेगछिया तक मेट्रो परिचाल बाधित रहा. हालांकि इस दौरान गिरीश पार्क से कवि सुभाष स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. उधर घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृतकरार दिया. उधर घटना के बाद मेट्रो रेलवे अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.

उधर, एक महिला के सोमवार सुबह चलती मेट्रो के सामने कूदने से नगर में मेट्रो की सेवाएं कुछ देर के लिए आंशिक रूप से बाधित हुईं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला को बचा लिया गया और उसे ‘कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह करीब सवा आठ बजे हुई, जब कवि सुभाष जा रही एक मेट्रो ट्रेन वहां स्टेशन पर पहुंच ही रही थी. दमदम और मैदान स्टेशनों के बीच दोनों ओर की ट्रेन सेवाएं सुबह आठ बज कर 36 मिनट तक निलंबित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें