मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए होगा ड्रोन का इस्तेमाल
कोलकाता : विधाननगर नगर निगम इलाकों में डेंगू से निपटने के लिए अब ड्रोन से निगरानी की जायेगी. डेंगू प्रभावित जोन में ड्रोन के माध्यम से इलाके में डेंगू मच्छरों के लार्वा का पता लगाया जायेगा. इसकी जानकारी विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने दी.
उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्रोन से निगरानी होगी. इसमें खासकर साॅल्टलेक के दत्ताबाद, केष्टोपुर समेत डेंगू प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिये देखा जायेगा कि उन इलाकों में घरों के आस-पास किसी गड्ढ़े में काफी दिनों से जमा पानी, घर की छतों पर ड्रमों आदि में जमा पानी है या नहीं.
किन-किन इलाकों में ऐसी स्थिति ज्यादा है, उन्हें देखकर ही उन इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से काम किया जायेगा. उन समस्याओं को दूर करने के लिए निगम की ओर से कर्मचारियों को लगाया जायेगा. पिछले साल विधाननगर में डेंगू का प्रकोप अधिक होने के कारण ही यह निर्णय लिया गया है. विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि कितने ड्रोन की मदद ली जायेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. प्रारंभिक स्टेज में कुछ ड्रोन का इस्तेमाल होगा और अगर अच्छे परिणाम सामने आये, तो इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी.