28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में हिंसा के खिलाफ संसद परिसर में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन किया. सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था ‘प्रजातंत्र को बचायें’. भाजपा लगातार बंगाल में हिंसा का मुद्दा उठा रही है. सांसदों का कहना […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन किया. सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था ‘प्रजातंत्र को बचायें’.

भाजपा लगातार बंगाल में हिंसा का मुद्दा उठा रही है. सांसदों का कहना है कि बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है और उनको टार्गेट किया जा रहा है. सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है.
भाजपा के बैरकपुर लोकसभा के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा : हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. उन पर झूठे मुकदमे दायर किये जा रहे हैं. प्रशासन ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे गांजा केस में फंसाया जा रहा है.
जितने अफगानिस्तान में गांजा का उत्पादन हीं होता है. उससे अधिक गांजा बंगाल के थानों में है. सरकार बदले की भावना से काम रही है. भाटपाड़ा और कांकीनाड़ा में सरकार द्वारा हिंसा का प्रश्रय दिया जा रहा है. गौरतलब है कि श्री सिंह के घर के बाहर 24 जुलाई की रात को बम फेंके गये.
ये बम भाटपाड़ा में स्थित मजदूर भवन के बाहर फेंके गये थे. इसके खिलाफ भाटपाड़ा में भी प्रदर्शन हुए थे. भाजपा सांसद रूपा गांगुली और लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल बना हुआ है. पश्चिम बंगाल सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है.
कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा समर्थकों को भी डराया-धमकाया जा रहा है, कहीं-कहीं हत्या तक की जा रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में दहशत का माहौल है, कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ऐसी चीजों को संरक्षण दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें