मालदा : सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग आकर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक घर से लापता हो गया था. उसके बाद सोशल मीडिया की मदद से ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. शुक्रवार को यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत कलाईबाड़ी गांव में हुई है. बाद में पुलिस ने उसके परिवारवालों से संपर्क कर उसे घर वापसी की व्यवस्था करायी.
Advertisement
सोशल मीडिया की मदद से मिला विक्षिप्त युवक
मालदा : सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग आकर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक घर से लापता हो गया था. उसके बाद सोशल मीडिया की मदद से ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. शुक्रवार को यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत कलाईबाड़ी गांव में हुई है. बाद में पुलिस ने […]
उल्लेखनीय है कि हबीबपुर इलाके में हाल के दिनों में बच्चा चोर के संदेह में कई जगह सामूहिक पिटाई की घटनाएं हुई. यानी कि मॉब लिचिंग का प्रयास हुआ है. इसके उलट सोशल मीडिया के जरिये लापता युवक को पुलिस के हाथों सुपुर्द कर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशंसनीय काम किया है जिसके लिये पुलिस से भी उन्हें वाहवाही मिली है.
पुलिस सूत्र के अनुसार मनोज मंडल इंगलिशबाजार थानांतर्गत कोतवाली ग्राम पंचायत अंतर्गत देवकीपुर गांव का निवासी है. उसके पिता निरंजन मंडल पेशे से किसान हैं. मां कल्पना मंडल की काफी दिनों पहले मृत्यु हो चुकी है. उसके बाद निरंजन मंडल ने दूसरी शादी की.
उसके कई साल बाद ही घर में मनोज को लेकर पति-पत्नी में कलह शुरु हो गयी. आरोप है कि इस कलह के चलते ही मनोज मानसिक रुप से विक्षिप्त हो गया. एक सप्ताह पहले वह घर से भाग गया. इंगलिशबाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. इसके अलावा सोशल मीडिया में मनोज की तस्वीर पोस्ट की गयी.
कलाईबाड़ी के कई ग्रामीणों का कहना है कि कई रोज से मनोज मंडल इलाके में भटक रहा था. उन्हें कुछ संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी तो उसकी विराधासपूर्ण बातचीत से लगा कि वह मानसिक रोगी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने तब उसकी सेवा टहल की और उसका परिचय जानना चाहा. उसने नाम तो बताया लेकिन पता नहीं बता सका था. इस बीच सोशल मीडिया में उसकी तस्वीर देखकर पता चला.
उसके बाद ही पुलिस से संपर्क कर युवक को लौटाने का प्रयास किया गया. हबीबपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को ही ग्रामीणों ने स्थानीय एक स्वयंसेवी संगठन को युवक को सुपुर्द किया.
संगठन ने ही पुलिस से संपर्क किया. हबीबपुर थाना के आईसी त्रिदिव प्रामाणिक ने बताया कि कलाईबाड़ी गांव के निवासियों ने युवक को सुरक्षित संगठन को सुपुर्द कर मानवता का परिचय दिया है. पुलिस और प्रशासन ने जिस तरह से जागरुकता अभियान चलाया है उसी का परिणाम है कि यह युवक सही सलामत पुलिस को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement