कैलाश व दिलीप को कैलिफोर्निया बंगाली एसोसिएशन ने किया आमंत्रित
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा के कब्जे के बाद अब 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. प्रदेश भाजपा ने बंगाल में अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के बाद अब अमेरिका में रह रहे अप्रवासी बंगालियों को लुभाने की योजना बनायी है.
प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, दुर्गापूजा के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया का दौरा कर सकते हैं और वहां बंगाल में भाजपा के विस्तार की योजना को उनके समक्ष रखेंगे. इस बीच, कैलिफोर्निया बंगाली एसोसिएशन की ओर से श्री विजयवर्गीय और श्री घोष को कैलिफोर्निया आमंत्रित किया गया है.
पूजा के बाद कैलिफोर्निया बंगाली एसोसिएशन एक मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है जिसमें शामिल होने के लिए श्री विजयवर्गीय और श्री घोष को आमंत्रित किया गया है, हालांकि कार्यक्रम की तिथि तय नहीं की गयी है. इधर श्री विजयवर्गीय और श्री घोष ने भी मिलन समारोह में शामिल होने के प्रति सहमति जतायी है. इस संबंध में श्री विजयवर्गीय ने बताया कि बहुत से बंगाली अमेरिका में नौकरी करते हैं और सभी बंगाल में हो रहे परिवर्तन से अवगत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा, अप्रवासी बंगालियों के समक्ष अपनी योजना की रूपरेखा पेश करेगी.