कोलकाता : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राओं को नयी सौगात दी है. राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 450 सीटें बढ़ा दी गयी हैं.
इसके साथ ही राज्य में सीटों की संख्या बढ़ कर 4000 हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को एमबीबीएस की सीटें बढ़ाये जाने की मांग की थी. विभाग ने केंद्र से 165 सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई ) ने 165 के बजाय 450 सीटें बढ़ा दी है. राज्य के 14 में से 11 मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ायी गयी है.