कोलकाता: विदेश में नौकरी चले जाने के कारण बेरोजगार हुए एक फैशन डिजाइनर ने बुधवार को महानगर स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली. उसे फंदे से लटका पाया गया. मृतक की पहचान ऋतव्रत दत्त (36) के रूप में हुई है. वह दक्षिण कोलकाता के लेक इलाके के मोती लाल नेहरू रोड स्थित अपने दो मंजिला घर में पिता के साथ रहता था.
उसके पिता सुब्रत दत्त ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे उसे डॉक्टर के पास जाना था. इसके लिए कई बार उसे नींद से जगाने के बावजूद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर लोग कमरे में पहुंचे. जहां उसे फंदे से लटके हालत में देखा गया.
इसकी सूचना लेक थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुब्रत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा ला मार्ट्स का छात्र था. वहां से पास होकर वह इंटेरीयर व फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के बाद 2012 में अमेरिका चला गया था. वहीं न्यूयार्क में फैशन डिजाइनर के तौर पर नौकरी कर रहा था.
हाल ही में नौकरी छूट जाने के बाद वह घर लौटा था. कोलकाता में मन मुताबिक नौकरी नहीं मिलने के कारण वह बैंगलुरु में नौकरी की तलाश कर रहा था. कई जगह आवेदन के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से वह काफी तनाव में रहने लगा था. इसी कारण उसके जान देने का अनुमान लगाया जा रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मरने के पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने नौकरी नहीं मिलने के कारण जान देने की बात का उल्लेख किया है.