कोलकाता: टॉलीवुड अभिनेता व शिक्षक इंद्रजीत चक्रवर्ती (29) की हत्या उसके घर में सांस रोक कर की गयी थी. उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक तौर पर गला दबा कर उसकी हत्या का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांस रोकने से मौत का कारण बताया गया.
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इस घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. जिन दो लोगों पर पुलिस को शक है, वे अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं. वारदात स्थल से फरार होने के बाद उन दोनों का मोबाइल कॉल का लोकेशन उत्तर कोलकाता की तरफ दिखाया गया है.
कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग की टीम के अलावा थाने के अधिकारी भी अपनी तरफ से आरोपियों को तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों आरोपियों ने अपना फोन भी बंद कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द उनके गिरेबान दबोचने में कामयाब होगी. रिजेंट कॉलोनी में सोमवार रात इंद्रजीत चक्रवर्ती नामक एक अभिनेता व शिक्षक की हत्या कर दी गयी थी. उसके दो दोस्तों की पुलिस को तलाश है. जो फरार हैं.