27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकन की कीमत 10 रुपये बढ़ाने की मांग

कोलकाता: पोल्ट्री फेडरेशन ने राज्य सरकार से चिकन की कीमत दस रुपये बढ़ाने की मांग की है. इस बाबत निगम आयुक्त खलील अहमद के दफ्तर में पोल्ट्री फेडरेशन, पशुपालन विभाग व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई. बैठक में निगम के 14 बाजारों इंटाली मार्केट, वीआइपी मार्केट, चाल्र्स एलेन मार्केट, गुरुदास मार्केट, […]

कोलकाता: पोल्ट्री फेडरेशन ने राज्य सरकार से चिकन की कीमत दस रुपये बढ़ाने की मांग की है. इस बाबत निगम आयुक्त खलील अहमद के दफ्तर में पोल्ट्री फेडरेशन, पशुपालन विभाग व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई.

बैठक में निगम के 14 बाजारों इंटाली मार्केट, वीआइपी मार्केट, चाल्र्स एलेन मार्केट, गुरुदास मार्केट, पार्क सर्कस मार्केट, लैंसडाउन मार्केट, शाखेरबाजार मार्केट, शिवरामपुर मार्केट, रामलाल बाजार, एसएन रॉय रोड सुपर मार्केट, बांसद्रोणी मार्केट व यादवगढ़ मार्केट में चिकन के विशेष स्टॉल लगाने के फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी गयी. जहां 150 रुपये किलो की दर पर चिकन बेचा जायेगा.

बाजार में चिकन की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने किफायती दर पर चिकन बेचने की व्यवस्था करने की हिदायत दी थी, जिसके बाद कुछ एक जगहों पर विशेष स्टॉल शुरू किया गया, जहां 150 रुपये प्रति किलो की दर से चिकन बेचा जा रहा है, जबकि बाजार में यह 1760-180 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने कोलकाता नगर निगम को उसके सभी 46 बाजारों में चिकन बेचने के लिए विशेष स्टॉल लगाने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर फिलहाल इन 14 बाजारों में चिकन बेचने की शुरुआत की जायेगी. पर 150 रुपये की दर से पोल्ट्री फेडरेशन संतुष्ट नहीं है.

फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन पश्चिम बंग के महासचिव रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि बाजार की जो स्थिति है, उसके हिसाब से 150 रुपये की दर से चिकन बेचने से कोई फायदा नहीं हो रहा है, उल्टे नुकसान सहना पड़ रहा है. इसलिए पोल्ट्री फेडरेशन ने चिकन की कीमत में दस रुपये इजाफा करने की मांग की है. श्री कोले ने बताया कि फेडरेशन ने उसकी इस मांग को मुख्यमंत्री के सामने पेश करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें