कोलकाता : रामपुरहाट-गुमानी सेक्शन के मुराराई और बंसलोई स्टेशन के बीच ब्रिज संख्या 211 ए, 209 ए, 212 और 214 में मरम्मत कार्य के लिए कई ट्रेनों को रद्द और कई का समय परिवर्तन किया गया है.
रद्द की गयी ट्रेनें
15 जून को 12363 अप, कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस और 16 जून को 12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द किया गया.
13011, हावड़ा- मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 और 16 जून को रद्द रहेगी, जबकि 13012 मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 और 17 जून को रद्द रहेगी.
53041, हावड़ा-जयनगर पैसेंजर 16 जून और 53042, जयनगर-हावड़ा पैसेंजर, 17 जून को रद्द रहेगी.
53137/53138 रामपुरहाट- बड़हरवा-रामपुरहाट पैसेंजर 16 जून को रद्द रहेगी.
53417 बर्दवान-मालदा टाउन पैसेंजर 15, 16 और 17 जून को रद्द रहेगी, जबकि 53418 मालदा टाउन- बर्दवान पैसेंजर 15, 16 और 17 को रद्द रहेगी.
53073, रामपुरहाट-साहेबगंज पैसेंजर 15 जून को, जबकि 53074, साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर 16 जून को रद्द रहेगी.
53406, साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर 15 जून को रद्द रहेगी.
53403, रामपुरहाट-गया पैसेंजर 16 जून को रद्द रहेगी.
53408, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, 15 जून को रद्द रहेगी.
53405, रामपुरहाट-साहेबगंज पैसेंजर, 16 जून को रद्द रहेगी.
इसके अलावा 53043, हावड़ा-राजगीर पैसेंजर, 16 जून को सुबह 11.10 के बदले दोपहर 1.30 बजे खुलेगी.