हावड़ा : एनआरएस अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में डॉक्टरों ने मौन रैली निकाली. बुधवार को दोपहर में हावड़ा मैदान से मौन रैली निकाली गयी. इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे. यह रैली हावड़ा अदालत के सामने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि इस घटना के बाद से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. डॉक्टरों में किसी भी समय हमले का शिकार होने का भय रहता है, जिसके कारण मरीजों के इलाज में रूकावटें आयेंगी. आरोप है कि अगर सरकरी अस्पताल में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो प्राइवेट चेंबर में डॉक्टर कैसे सुरक्षित रहेंगे. इससे हमले के कारण डॉक्टरों में भय का माहौल है. इस दौरान एनआरएस अस्पताल में हमले के आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है.