27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून से शुरू होगी तृणमूल कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा

चंद्रकोना से शुरू होगी यात्रा उत्तर बंगाल, सुंदरवन व जंगलमहल से भी निकलेगी यात्रा कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस लाेगों से जुड़ने के लिए पूरे राज्य में जन संपर्क यात्रा निकालेगी. यह यात्रा 21 जून को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना-घाटाल से शुरू होगी, जो 18 जुलाई तक चलेगी. यह जानकारी […]

चंद्रकोना से शुरू होगी यात्रा

उत्तर बंगाल, सुंदरवन व जंगलमहल से भी निकलेगी यात्रा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस लाेगों से जुड़ने के लिए पूरे राज्य में जन संपर्क यात्रा निकालेगी. यह यात्रा 21 जून को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना-घाटाल से शुरू होगी, जो 18 जुलाई तक चलेगी. यह जानकारी शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दी.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांगठनिक कार्यों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अब सभी जिलों के प्रतिधिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से बैठक करने का फैसला किया है और इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने हुगली जिले से तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिला प्रभारी फिरहाद हकीम के साथ पार्टी के महासचिव सुब्रत बख्शी, सांसद अभिषेक बनर्जी, मंत्री मलय घटक के साथ जिले के सभी सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, नगरपालिका के चेयरमैन व उपचेयरमैन सहित अन्य तृणमूल नेता उपस्थित रहे. गौरतलब है कि यह पहली बार है, जब मुख्यमंत्री ने जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर शुक्रवार को किसी एक जिले के तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी. आगामी शुक्रवार (14 जून) को उत्तर 24 परगना के बीजपुर व 21 जून को नदिया जिले के प्रतिनिधियों के साथ तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में बैठक करेंगी.
जन संपर्क यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा चंद्रकोना-घाटाल से शुरू होकर आरामबाग से होते हुए दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले बर्दवान, वीरभूम, हावड़ा व हुगली से होते हुए गुजरेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इसका रूट तैयार करेगी. इसके साथ ही उत्तर बंगाल, सुंदरवन व जंगलमहल से भी इस प्रकार यात्रा निकाली जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जुलाई तक जन संपर्क यात्रा का आयोजन किया जायेगा.
कूचबिहार के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने विनय कृष्ण बर्मन : कूचबिहार लोकसभा सीट पर हार के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री रवींद्रनाथ घोष को पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया. उनके स्थान पर विनय कृष्ण बर्मन को कूचबिहार जिले का तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रवींद्रनाथ घोष अब से सिर्फ उत्तर बंगाल विकास विभाग का दायित्व संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें