बारिश के कारण 24 घंटे से गुल थी बिजली
Advertisement
बिजली रही गुल, क्रिकेट नहीं देख पाने पर विद्युत दफ्तर में जड़ा ताला
बारिश के कारण 24 घंटे से गुल थी बिजली कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट दो नंबर ब्लॉक के खोलपाता, मयनाली, मथुरापुर दक्षिण सहित कई गावों में बारिश और तूफान के कारण पिछले 24 घंटे से बिजली गुल रहने से गुस्साये लोगों ने गुरुवार को विद्युत दफ्तर में जड़ दिया और प्रदर्शन शुरू […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट दो नंबर ब्लॉक के खोलपाता, मयनाली, मथुरापुर दक्षिण सहित कई गावों में बारिश और तूफान के कारण पिछले 24 घंटे से बिजली गुल रहने से गुस्साये लोगों ने गुरुवार को विद्युत दफ्तर में जड़ दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि लोगों में सबसे अधिक गुस्सा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये क्रिकेट मैच को नहीं देख पाने के कारण रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह से ही बिजली गुल थी, इससे लोगों काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वे बुधवार को आइसीसी विश्व कप-2019 के भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये क्रिकेट को मैच नहीं देख पाये. सुबह होते ही 11 बजे के करीब सभी ग्रामीण खोलापोता ग्राम स्थित विद्युत दफ्तर पहुंचे और ताला जड़ दिया.
इससे घंटों तक विद्युत कर्मी अंदर फंसे रहे. घटना की खबर मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर ताल खुलवाया. साथ ही स्थानीय विद्युत कार्यालय की ओर से लोगों को आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने प्रदर्शन बंद किया. विद्युत कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम खराब के कारण देर शाम से ही विद्युत सेवा बंद कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement