लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
फर्जी कागजात के सहारे बैंक को लगाया 2.6 करोड़ का चूना
लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में एक बैंक का अस्थायी कर्मचारी शामिल कोलकाता : फर्जी कागजात के जरिये एक बैंक से दो करोड़ छह लाख रुपये का लोन पास करवाकर बैंक को मोटी रकम का चूना लगाने के आरोप में लालबाजार के बैंकफ्रॉड शाखा की […]
गिरफ्तार आरोपियों में एक बैंक का अस्थायी कर्मचारी शामिल
कोलकाता : फर्जी कागजात के जरिये एक बैंक से दो करोड़ छह लाख रुपये का लोन पास करवाकर बैंक को मोटी रकम का चूना लगाने के आरोप में लालबाजार के बैंकफ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक बैंक का अस्थायी कर्मचारी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अयनजीत चट्टोपाध्याय, अविनाश कुमार और सूरज मेहरा हैं. इसमें अविनाश बैंक का अस्थायी कर्मचारी है. इस लोन को पास करवाने के लिए उसने तीन लाख रुपये लिये थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो मई 2019 को बैंक के तरफ से निर्मल कुमार बारी ने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि गलत कागजात दिखाकर बैंक से कुछ शातिर लोगों ने दो करोड़ छह लाख रुपये का लोन पास करवा लिया. इसके बाद वे रुपये जमा नहीं दे रहे हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध (प्रवीण त्रिपाठी) ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर अयनजीत चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया. फर्जी कागजात दिखाकर लोन का आवेदन करना उसकी ही साजिश थी. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर फर्जी कागजात बनाने के आरोप में सूरज मेहरा व लोन के दस्तावेज बैंक में जमा करवाने व लोन पास करवाने के आरोप में अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि इस मामले में बैंक का कोई बड़ा अधिकारी शामिल हो सकता है, उसके नाम का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement