27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा मतदान कभी नहीं देखा : ममता

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा केंद्र स्थित मित्रा इंस्टीटूशन पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचीं. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ममता ने कहा कि इससे पहले वह कभी इस तरह का लोकसभा […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा केंद्र स्थित मित्रा इंस्टीटूशन पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचीं. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ममता ने कहा कि इससे पहले वह कभी इस तरह का लोकसभा चुनाव नहीं देखा. ममता ने निर्वाचन आयोग तथा केंद्रीय सुरक्षा बल के भूमिका पर असंतोष व्यक्त किया. सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही कई स्थानों से इवीएम के खराब होने की सूचना आने लगी.
दमदम लोकसभा केंद्र में खड़दह विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर इवीएम के बिगड़ने की सूचना मिली. पानीहाटी विधानसभा क्षेत्र के 215 नंबर बूथ में इवीएम के बिगड़ जाने की सूचना मिली. साउथ सिटी कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र में वीवीपैट की तीन मशीनें खराब हो गयीं. गरिया के 34 नंबर वार्ड के 161 नंबर बूथ में इवीएम खराब हुआ. दमदम के सरोजिनी नाइडू स्कूल में एक इवीएम के बिगड़ने की सूचना मिली.
बेहला के 119 नंबर बूथ में भी इवीएम खराब हुआ. इवीएम के खराब होने से भीषण गर्मी में लंबी कतारों में खड़े मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में खराब होने वाले इन इवीएम को दुरुस्त कर दिया गया. इसके अलावा विभिन्न बूथों से विपक्ष के एजेंटों को निकाले जाने के आरोप लगने लगे.
उत्तर कोलकाता में 176 नंबर बूथ से भाजपा के एक एजेंट को निकाल दिये जाने का आरोप लगा. डायमंड हार्बर के छीट कालिकापुर प्राइमरी स्कूल में बूथ नंबर 104 से 110 में माकपा के एजेंट को निकाले जाने का आरोप है. इधर जादवपुर में भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा को मतदान केंद्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
आरोप है कि तृणमूल की महिला समर्थकों ने उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका. वहीं भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. अपने पोलिंग एजेंट को पीटे जाने का आरोप लगाते हुए उत्तर कोलकाता की माकपा उम्मीदवार कोनिनिका घोष ने बेलगछिया मोड़ पर धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एक पोलिंग एजेंट को काफी मारा पीटा गया है.
उनके एजेंट को बूथ में बैठने नहीं दिया जा रहा है. यादवपुर से माकपा उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य के एक एजेंट को जब बूथ में बैठने से रोका गया तो वह अचानक बीमार हो गया. उसे तत्काल नर्सिंग होम पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि उक्त एजेंट को सेरिब्रल अटैक हुआ है. रविंद्र सरणी में स्थित डीडू माहेश्वरी पंचायत विद्यालय के सामने सुबह बमबाजी की घटना हुई. लगातार दो धमाके से इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
चुनावी झलकियां
अभिनेत्री से टीएमसी की सांसद बनीं मुनमुन सेन ने अपनी बेटियों रीया व राइमा सेन के साथ कोलकाता के डेविड हेयर ट्रेनिंग कॉलेज में अपना वोट दिया. एक सवाल के जवाब में मुनमुन ने कहा कि भाजपा नेता की रैली के दाैरान विद्यासागर कॉलेज में 19वीं सदी के समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने की घटना निंदनीय है.
यह मूर्ति कोई बंगाली तो तोड़ ही नहीं सकता है. जितनी हिंसा पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में हुई है, उसकी तुलना में बंगाल शांत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
अगर कोई टीएमसी से हटकर अन्य किसी पार्टी में गया हो तो पता नहीं, वरना कोई बंगाली विद्यासागर की मूर्ति को खंड-खंड करने का काम नहीं कर सकता है. कोलकाता में हम सेक्युलर हैं. सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं. बंगाल में राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर की कई मूर्तियां हैं लेकिन कोई उनको नहीं तोड़ता.
रविवार को अंतिम चरण के मतदान के दौरान कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुईं. बारासात संसदीय इलाके के अशोकनगर, बामुनडांगा क्षेत्र के बूथ नंबर 32 व 33 में भाजपा द्वारा रिगिंग किये जाने का कुछ लोगों ने आरोप लगाया.
इसके बाद वहां तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ कर्मचारियों को तैनात किया गया. यहां भाजपा की एक महिला पोलिंग एजेंट का कहना है कि जब उसने टीएमसी के लड़कों को रिगिंग करने से रोका तो वे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान साैरभ गांगुली ने पत्नी व भाई के साथ अपना वोट बरीशा जनकल्याण विद्यापीठ में सुबह-सुबह ही दे दिया.
रविवार को मतदान के दाैरान डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार निलांजन रे की गाड़ी पर बजबज में दोपहर में करीब एक बजे हमला किया गया. निलांजन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे टीएमसी समर्थकों का हाथ है.
वहीं इसी इलाके से सीपीआइ (एम) उम्मीदवार फाैद हलीम ने इस संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर से पोलिंग एजेंटों को बूथ से बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया. डायमंड हर्बर से ही टीएमसी की टिकट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं.
उत्तर कोलकाता में सीपीआइ (एम) उम्मीदवार कोनिनीका घोष बेलगछिया इलाके में रास्ते पर खड़े होकर इस बात का प्रतिवाद करती नजर आयीं कि उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाला गया है. उनका आरोप था कि उनकी पार्टी के तीन एजेंटों को पीटा गया व बूथ से बाहर निकाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें