Advertisement
राजनीति नहीं, हमारे हृदय के केंद्र बिंदु हैं राम : अरुप
कोलकाता : छुटपन से ही मैं अपने घर में रामनवमी पर राम की पूजा होते देखता आ रहा हूं. पहले मां अब घर की बहुएं घर में राम की पूजा करती हैं. इस दिन घर में उपवास और उत्सव का माहौल होता है. राम हमारे हृदय के केंद्र बिंदु हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है […]
कोलकाता : छुटपन से ही मैं अपने घर में रामनवमी पर राम की पूजा होते देखता आ रहा हूं. पहले मां अब घर की बहुएं घर में राम की पूजा करती हैं. इस दिन घर में उपवास और उत्सव का माहौल होता है.
राम हमारे हृदय के केंद्र बिंदु हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज श्रीराम का नाम, एक पार्टी के लिए राजनीति का केंद्र बिंदु है. उक्त बातें राज्य के मंत्री अरुप राय ने कहीं. हावड़ा के 62 नंबर वार्ड में आयोजित रामनवमी पर आयोजित एक भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने के बाद भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामनवमी व बांग्ला नववर्ष पोइला बैशाख की बधाई दी.
उक्त रैली का आयोजन 62 नंबर वार्ड के पार्षद कैलाश मिश्रा द्वारा किया गया था. इस दौरान कैलाश मिश्रा ने कहा कि राम कभी भी सत्ता के पीछे नहीं भागे लेकिन आज कुछ लोग उनका इस्तेमाल कर देश की गद्दी तक पहुंचना चाहते हैं.
महावीर चौक से शुरू हुई रामनवमी रैली बेलुर बाजार, लिलुआ कॉलोनी होते हुए महावीर चौक में आकर संपन्न हुई. रैली में कई भव्य झांकियों के साथ इलाके के दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. रैली को सफल बनाने में भीम पांडेय, अविनाश सिंह, करण सिंह, सनत चौबे और अंश राय सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement