दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके के विपासा अपार्टमेंट की घटना
Advertisement
बेटे ने सर्पदंश से मरी मां की घर में ही अर्थी सजा कर लगा दी आग
दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके के विपासा अपार्टमेंट की घटना तीन दिन पहले मां की हो गयी थी मौत फ्लैट से जलने की बू आने पर पुलिस को दी गयी सूचना कोलकाता : सांप के काटने से मरी मां के शव को बेटे ने तीन दिनों तक फ्लैट में रखा, फिर फ्लैट में ही उसकी […]
तीन दिन पहले मां की हो गयी थी मौत
फ्लैट से जलने की बू आने पर पुलिस को दी गयी सूचना
कोलकाता : सांप के काटने से मरी मां के शव को बेटे ने तीन दिनों तक फ्लैट में रखा, फिर फ्लैट में ही उसकी अर्थी सजायी और आग लगा दी. यह घटना दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके के विपासा अपार्टमेंट में शुक्रवार रात नौ बजे की है. मृत मां का नाम रेबा गुप्ता है, जबकि उसके बेटे का नाम डॉ संजीव शंकर गुप्ता है.
चेतला इलाके के शंकर बोस रोड स्थित अपार्टमेंट के लोगों से खबर पाकर चेतला थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट से जलने का दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया था. पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो अंदर कमरे में एक वृद्ध महिला का शव जलते हुए देखा.
तुरंत अधजले शव को कमरे से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद पूछताछ में पता चला कि तीन दिन पहले सांप के काट लेने से उसकी मां की मौत हो गयी थी. इसके बाद तीन दिनों तक कमरे में मां के शव को आंखों के पास रखने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए काफी देर होता देख उसने खुद कमरे में अर्थी सजा दी और मां के शव को कमरे में ही अर्थी पर सुला कर आग लगा दी.
आसपास के लोगों ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया कि कमरे में मां-बेटे दोनों रहते थे.बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, हो सकता है इसी कारण उसने ऐसा किया हो. बेटे को प्राथमिक पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement