कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनआरसी के जरिये असम को पूरी तरह से अशांत करके रखी है, लेकिन पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. ये बातें शनिवार को एक सभा के दौरान राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं.
Advertisement
नोटबंदी-जीएसटी से देश हुआ तबाह, बोले : बंगाल में लागू नहीं होने देंगे एनआरसी, पने वादों का हिसाब दें पीएम नरेंद्र मोदी
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनआरसी के जरिये असम को पूरी तरह से अशांत करके रखी है, लेकिन पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. ये बातें शनिवार को एक सभा के दौरान राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र के कांकीनाड़ा […]
उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र के कांकीनाड़ा के बुद्धासाव पार्क में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो खुद को चौकीदार कहते हैं, वे असल में क्या हैं, यह गली-गली में गूंज रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से पूरे देश को तबाह करके दिये और विरोधी पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका असली रूप क्या है. यह सबको पता है.
पहले वह अपने वादे का जवाब दें कि 15 लाख रुपये कहां गये. लोगों के खाते में रुपये आये? दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला? वह ये सारे हिसाब दें. उसके बाद विरोधी पर उंगली उठायें.
इस मौके पर राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और बैरकपुर से तृणमूल प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement