21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांतरागाछी ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर बन रहे नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण 31 मार्च को हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन 10 घंटे के लिए बाधित रहेगा. रविवार सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक निर्माण कार्य चलेगा. इस दौरान स्टेशन के अप व डाउन लाइन […]

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर बन रहे नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण 31 मार्च को हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन 10 घंटे के लिए बाधित रहेगा.

रविवार सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक निर्माण कार्य चलेगा. इस दौरान स्टेशन के अप व डाउन लाइन में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
सुरक्षा कारणों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने इस दौरान जहां छह लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, वहीं दर्जनों एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन के साथ मार्ग में भी परिवर्तन किया है.
इस ओवर ब्रिज के बनने के बाद यात्री चार नंबर प्लेटफॉर्म से ओवर ब्रिज होते हुए स्टेशन के बाहर तक जा सकेंगे. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
रद्द रहनेवाली ट्रेनें :
38316/38309 मेचेदा-सांतरागाछी-मेछेदा लोकल ट्रेन
38438/38453 पांसकुड़ा-हावड़ा-पांसकुड़ा लोकल ट्रेन
38310/38305 मेचेदा-शालीमार-मेचेदा लोकल ट्रेन
38038 सांतरागाछी-शालीमार लोकल ट्रेन
38315 शालीमार-मेचेदा लोकल ट्रेन
38312 मेचेेदा-हावड़ा लोकल ट्रेन
इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में किया गया परिवर्तन :
18645 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट-कोस्ट एक्सप्रेस सुबह 11.45 बजे की बजाय दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी.
21841 हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस दोपहर 2.50 बजे की बजाय अपराह्न 3.35 बजे रवाना होगी.
18005 हावड़ा-कोरापुट-जगदलपुर एक्सप्रेस रात 9.30 बजे की बजाय रात 11.55 बजे रवाना होगी.
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रविवार को रात 11.45 बजे की बजाय अगले दिन 1 अप्रैल को देर रात 1.30 बजे रवाना होगी.
18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस रविवार को रात 10.10 की बजाय रात 11.10 बजे रवाना होगी.
इसके साथ ही रविवार को कुछ ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें 58004/58003 भद्रक-हावड़ा-भद्रक पैसेंजर हावड़ा की बजाय खड़गपुर स्टेशन तक ही जाएगी और यहीं से वापसी करेगी. 58016/58015 अाद्रा-हावड़ा-आद्रा पैसेंजर ट्रेन रविवार को खड़गपुर स्टेशन तक ही जाएगी और यहीं से आद्रा स्टेशन के लिए वापसी करेगी.
हावड़ा-पोरबंदर ओखा एक्सप्रेस दो दिन रद्द रहेगी
कोलकाता. हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 12906 हावड़ा-पोरबंदर/ओखा एक्सप्रेस 30 मार्च और तीन अप्रैल को रद्द रहेगी. पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिचालन संबंधी कारणों से उक्त ट्रेन को 30 मार्च और तीन अप्रैल को रद्द किया गया है.
अब ट्रेन छूटने पर भी टिकट का लाभ ले सकेंगे यात्री
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन छूटने पर भी अपने टिकट से यात्री आगे की यात्रा कर सकेेंगे. भारतीय रेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह नया नियम 01 अप्रैल से प्रभावी किया गया है, जिसमें ई-टिकट व पीआरएस काउंटर से लिये गये टिकटों पर यह सुविधा मिलेगी.
रेलवे के नियम में बदलाव कर यह कहा गया है कि अगर किसी कारण से ट्रेन लेट होने की वजह से ट्रेन छूट जाये तो वह इस टिकट से आगे की यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा वह अपना टिकट रद्द करा कर पूरा किराया वापस ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें