- हेरिटेज टाउन हॉल और दमदम नगर पालिका भवन का हुआ नवीनीकरण, नया स्विमिंग पूल भी तैयार
- 24 फरवरी को होगा तीनों का उद्घाटन
- विधायक से लेकर सांसद और मंत्री भी रहेंगे मौजूद
Advertisement
कोलकाता : आठ करोड़ की लागत से दमदम नगर पालिकावासियों के लिए बड़ी सौगात
हेरिटेज टाउन हॉल और दमदम नगर पालिका भवन का हुआ नवीनीकरण, नया स्विमिंग पूल भी तैयार 24 फरवरी को होगा तीनों का उद्घाटन विधायक से लेकर सांसद और मंत्री भी रहेंगे मौजूद मनोरंजन सिंह कोलकाता : दमदम नगर पालिका ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात देते हुए दमदम नगर पालिका भवन और […]
मनोरंजन सिंह
कोलकाता : दमदम नगर पालिका ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात देते हुए दमदम नगर पालिका भवन और हेरिटेज टाउन हॉल का आधुनिकीकरण करने के साथ ही नये स्विमिंग पूलतैयार किया है, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलने वाला है. तीनों का उद्घाटन 24 फरवरी की शाम पांच बजे होने वाला है. उद्घाटन अवसर पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद सौगत राय, राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, विधायक व जैव प्रौधोगिकी विभाग के मंत्री ब्रात्य बसु, दमदम नगर पालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह और वाइस चेयरमैन वरुण नट्ट उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी दमदम नगर पालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने दी.
8 करोड़ की लागत से पूरे हुए तीनों प्रोजेक्ट
उन्होंने बताया कि छह माह पहले तीनों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ. इनमें 6 करोड़ की लागत से हेरिटेज टाउन हॉल का नवीनीकरण, एक करोड़ की लागत से दमदम नगर पालिका भवन का आधुनिकीकरण और एक करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल का कार्य शुरू हुआ. स्विमिंग पूल का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो गया है और बाकी दो प्रोजेक्ट के कार्य अंतिम चरण में है. कुछेक दिन में ही पूरे हो जायेंगे.
गिने-चुने राज्यों में ही हैं ऐसे टॉउन हॉल : हरेंद्र सिंह
दमदम नगर पालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह हेरिटेज टाउन हॉल का नवीनीकरण इस तरह किया गया है कि इसमें जितनी सुविधाएं हैं, जो गिने-चुने राज्यों के टाउनहॉल में ही हैं. इसमें लोगों को हर तरह की सुविधाएं महसूस होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement