कोलकाता : सॉल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एसएआइ) साई मैदान में फुटबॉल मैच खेलने के दौरान ही एक युवक अचानक बीमार हो गया और उसकी मौत हो गयी. शनिवार शाम को यह घटना हुई.
मृतक का नाम ऋतिक दास (22) बताया जा रहा है. वह मूल रूप से भुवनेश्वर का रहनेवाला था. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को शाम चार बजे के आस-पास मैदान में मैच के दौरान ही वह गिर गया और उसे साॅल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि हार्ट अटैक आने से ही उसकी मौत हुई है. वह ओड़िशा के नेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र था.