कोलकाता : मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर तक 12 घंटों के बीच शहर के पांच जगहों पर आग लगने की घटना घटी. कहीं दफ्तर, कहीं दुकान तो कहीं ऑनलाइन कैब में आग लग गयी. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान होने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
Advertisement
कोलकाता : कहीं दफ्तर, तो कहीं दुकान में लगी आग
कोलकाता : मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर तक 12 घंटों के बीच शहर के पांच जगहों पर आग लगने की घटना घटी. कहीं दफ्तर, कहीं दुकान तो कहीं ऑनलाइन कैब में आग लग गयी. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान होने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. पहली आग की घटना […]
पहली आग की घटना कसबा इलाके में रूबी क्रॉसिंग के निकट राजडांगा मेन रोड स्थित एक इमारत के तीसरे तल्ले में स्थित गहने के शोरूम के दफ्तर में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब घटी. मिली जानकारी के अनुसार, इस इमारत में कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर व शोरूम हैं. सुबह नौ बजे के करीब तीसरे तल्ले में स्थित एक दफ्तर से धुआं निकलते देखा गया.
तुरंत दमकल विभाग को इसकी खबर देने पर दमकल के पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसी दौरान दमघोटू धुएं के कारण तीन दमकलकर्मी बीमार पड़ गये, उनमें से प्रगति मैदान फायर ब्रिगेड के सब-अफसर देवब्रत चक्रवर्ती (45) का अस्पताल में इलाज चल रहा है, बाकी सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. दमकलकर्मी का अनुमान है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
स्ट्रैंड रोड : अचानक सड़क पर जलने लगी कार
स्ट्रैंड रोड इलाके में मिलेनियम पार्क के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ऑनलाइन कैब अचानक धू-धू कर जलने लगी. घटना बुधवार शाम 5.30 बजे के करीब घटी. जानकारी के अनुसार, कार के इंजन से आग की लपटें निकलती देख चालक तुरंत कार से बाहर निकल गया और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. खबर पाकर मौके पर दमकल का एक इंजन पहुंचा और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है.
हेयर स्ट्रीट : फीडर बॉक्स में लगी आग
हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत एक फीडर बॉक्स में आग लगने से इलाके के लोग आतंकित हो गये. घटना एनसी दत्ता सरणी में बुधवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, फीडर बॉक्स से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल के एक इंजन के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
भवानीपुर : बिजली के खंभे में लगी आग
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक बिजली के खंभे में आग लग गयी. हरिश चटर्जी स्ट्रीट में मंगलवार देर रात दो बजे के करीब आग लगी. तुरंत दमकल विभाग के साथ बिजली विभाग को सूचित करने पर बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और बिजली कनेक्शन काट दिया. इसी बीच एक इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
नादियाल : स्क्रैप की दुकान में लगी आग
पोर्ट इलाके के नादियाल में डॉक्टर एके रोड में एक स्क्रैप दुकान में मंगलवार देर रात दो बजे के करीब आग लग गयी. खबर पाकर दमकल के तीन मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. लोगों का कहना था कि दुकान के अंदर से काफी तेज धुआं निकलते देखकर उन्होंने दमकल विभाग को इसकी खबर दी थी. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग में काफी नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement