कोलकाता : सारधा मामले में सीबीआइ की निगाहें सुदीप्त सेन की लाल डायरी पर है, लेकिन लाल डायरी कहां है? इसकी तलाश शुरू कर दी गयी है. सीबीआइ ने मंगलवार को ही सुदीप्त सेन की सहायिका रही देबजानी मुखर्जी से पूछताछ करने के लिए बारासात अदालत में एक आवेदन किया.
सूत्रों के मुताबिक, सुदीप्त सेन के डायरी समेत हर चीज की सारी जानकारी देबजानी ही रखा करती थी और सारधा मामले में एसआइटी गठन के बाद तत्कालीन विधाननगर के सीपी राजीव कुमार के नेतृत्व में बनी उक्त टीम के हाथों में ही देबजानी ने सुदीप्त सेन की लाल डायरी, लैपटॉप, पेन ड्राइन समेत कई दस्तावेज सौंपे थे
. हालांकि पुलिस द्वारा किसी तरह के सबूत छिपाने और नष्ट करने की बात इनकार किये जाने के बाद ही सीबीआइ देबजानी से पूछताछ कर पता लगाना चाहती है कि आखिर तब वह लाल डायरी, पेन ड्राइव, लैपटॉप समेत सारे दस्तावेज किसके हाथों में सौंपे गये थे.